Himachal Pradesh Public Service Commission/ हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन(HPPSC) ने खाली पड़े हिंदी और हिस्ट्री Lecturer के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी किये थे HPPSC Lecturer की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवार हिंदी और हिस्ट्री Lecturer के लिखित एग्जाम के लिए HPPSC Lecturer Admit Card 2020 का इंतज़ार कर रहे हैं.
HPPSC जल्दी अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर HPPSC Lecturer Admit Card 2020 जारी करेगा उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आसानी से HP Lecturer Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं HPPSC Lecturer Admit Card 2020 से संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार इस पोस्ट को अंत तक पढ़े.
HPPSC Lecturer Admit Card 2020 बारे जानकारी:-
Organization Name | Himachal Pradesh Public Service Commission(HPPSC) |
Name of the Post | Lecturer |
Number of Posts | 396 |
Admit Card Release Date | 1st week of August 2020 (Tentative) |
Official Website | hppsc.hp.gov.in |
HPPSC Lecturer Exam Date:-
Himachal Pradesh Public Service Commission(HPPSC) ने हिंदी और हिस्ट्री Lecturer की भर्ती के लिए लिखित एग्जाम के लिए आधिकारिक तारीख की घोषणा कर दी है HPPSC History Lecturer के लिखित एग्जाम 16 अगस्त 2020 और Hindi Lecturer के लिखित एग्जाम का आयोजन 23 अगस्त 2020 को होगा. HPPSC Lecturer के लिखित एग्जाम के लिए उम्मीदवार HPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट से HP Lecturer एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड कर सकते हैं.
HPPSC Lecturer Admit Card 2020:-
उम्मीदवार HPPSC Lecturer के लिखित एग्जाम के लिए HP Lecturer Admit Card 2020 HPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट से एग्जाम तारीख से 7-10 दिन पहले डाउनलोड कर सकते हैं उम्मीदवार HPPSC Lecturer Admit Card 2020 अपने Login ID or Password का उपयोग करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं उम्मीदवार को एग्जाम हॉल में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड के साथ अपना एक फोटो आईडी प्रूफ लेकर जाना अनिवार्य होता है नहीं तो इसके बिना उम्मीदवार को एग्जाम हॉल में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उम्मीदवार फोटो आईडी प्रूफ के तौर पर नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट में से किसी एक का उपयोग कर सकते हैं;
- आधार कार्ड
- वोटर कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- कॉलेज/यूनिवर्सिटी IDENTY कार्ड
- पासपोर्ट
- बैंक पासबुक
- पैन कार्ड
HOW TO DOWNLOAD HPPSC Lecturer Admit Card 2020:-
HPPSC Lecturer Admit Card 2020 को डाउनलोड करने के लिए हम नीचे कुछ स्टेप्स बता रहे हैं उम्मीदवार इन स्टेप्स का उपयोग करके आसानी से HP Lecturer Admit Card 2020 डाउनलोड कर सकते हैं;
- उम्मीदवार सबसे पहले HPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- फिर उम्मीदवार होम पेज पर जाकर नोटिफिकेशन के ऑप्शन पर जाएं.
- अब उम्मीदवार नोटिफिकेशन में HPPSC Lecturer Admit Card 2020 के लिंक पर जाकर क्लिक करें.
- एडमिट कार्ड लिंक ओपन होने के बाद उम्मीदवार इसमें Login detail भरें और Enter के बटन पर क्लिक करें.
- अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- भविष्य में उपयोग के लिए HP Lecturer Admit Card 2020 का प्रिंट आउट निकाल ले.
HPPSC Lecturer Exam Date Official Notice:- Click Here |
HPPSC Lecturer Admit Card 2020:- DOWNLOAD HERE (Available Soon) |